बछरावां/रायबरेली। स्थानीय कस्बे के अंदर रायबरेली मार्ग पर स्थित दोपहिया व चार पहिया वाहनों के वर्क शॉप आए दिन दुर्घटनाओं का सबब बन कर लोगों को मौत के आगोश में धकेल रहे है। यह वर्कशॉप छोटे से लेकर बड़े वाहनों तक सड़क पर ही खड़ा कर बनाना शुरु कर देते हैं कभी-कभी तो यह लोग किसी मार्ग के मोड़ पर ही बड़े वाहन तक खड़ा कर देते हैं जो दुर्घटनाओं को जन्म देता है ऐसी ही एक घटना पटेल नगर मोड़ के पास घटित हुई जहां दो डीसीएम कारीगरों द्वारा खड़े कर दिए गए और उनका मरम्मत का कार्य किया जाने लगा यह दोनों डीसीएम कुछ इस प्रकार खड़े हुए थे की पटेल नगर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को हाईवे पर गुजर रहे वाहन का अंदाजा नहीं लग पा रहा था।
घटनाक्रम के अनुसार सुजे पुत्र रामखेलावन निवासी सुंदरनगर बछरावां जो अपनी बाइक के द्वारा पटेल नगर से निकलकर घर की ओर जा रहा था कि सामने देख ना पाने के कारण हाईवे पर आ गया तभी उधर से इलाहाबाद निवासी चंदन केसरवानी पुत्र ईश्वर चंद्र केसरवानी अपने पिता ईश्वर चंद्र को मेदांता हॉस्पिटल में दिखाने के लिए अपनी अल्टो कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे अचानक सड़क के किनारे खड़े वाहनों के कारण जैसे ही सड़क पर आया वह कार से टकरा गया कार को संभालने के चक्कर में कार चालक द्वारा जब अचानक ब्रेक लगाई गई तभी उल्टी दिशा से आ रही बाइक द्वारा आ रहे माया रामपाल पुत्र लालता प्रसाद, उमेर पुत्र कलीम निवासी लखनऊ अचानक कार के सामने आ गए कार चालक द्वारा एकाएक लगाई गई ब्रेक के चलते कार पलट गई और उसमें बैठे हुए लोग गंभीर रूप से जहां घायल हुए वहां उल्टी दिशा से आ रहे दोनों बाइक सवार मरणासन्न हो गए जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरे को बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया परंतु रास्ते में उसकी भी मौत हो गई, पटेल नगर से आने वाले बाइक सवार व कार सवार तीनों लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
ज्ञात हो की गुप्ता पेट्रोल पंप के अगल-बगल लगभग 200 मीटर के दायरे में दोपहिया व चार पहिया वाहन के मकैनिको द्वारा अपने कारखाने चलाए जा रहे हैं, लेकिन किसी के पास भी गाड़ियों को खड़ी करने की कोई जगह नहीं है यह मिस्त्री लोग सैयद शाह मजार के पास पड़ी उसकी जमीन पर कई गाड़ियां खड़ी करके बनाते हैं परंतु पिछले 3 दिनों से हाफिज रोनी का उर्स होने के कारण वहां गाड़ियों के खड़ी करने की कोई जगह नहीं है वैसे भी अपनी सुविधा के लिए यह मकैनिक लोग हाईवे का अधिकांश भाग वर्कशॉप के रूप में परिवर्तित कर देते हैं जो दुर्घटना का कारण बन जाता है, यदि प्रशासन इन कारखानों के सामने सड़क पर वाहन खड़ी करने पर प्रतिबंध लगा दे तो इस जगह की मार्ग दुर्घटनाओं को डाला जा सकता है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा