रायबरेली। भूदान आंदोलन में विनोवा भावे के सहयोगी एवं पत्रकार Kapil Awasthi कपिल भाई अवस्थी एवं युवा पत्रकार दिलीप सिंह के असमय निधन पर स्मृति सभा का आयोजन यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा किया गया। जिसमें पत्रकारों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Kapil Awasthi का जितना योगदान पत्रकारिता में
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि Kapil Awasthi कपिल अवस्थी का जितना योगदान पत्रकारिता में रहा है उससे ज्यादा योगदान उन्होंने सर्वोदय आंदोलन में दिया था। पत्रकार के रूप में कपिल अवस्थी ने जहां जिले की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया वहीं दिलीप सिंह हर दिल अजीज व्यक्ति थे। कपिल अवस्थी के मित्र बुजुर्ग पत्रकार रामदेव त्रिवेदी ने कहा कि कपिल अवस्थी ने बड़े कठिन दौर में ईमानदारी से पत्रकारिता की। उन्होंने कहा कि दिलीप सिंह में भी एक पत्रकार के सभी गुण मौजूद थे।
कर्मचारी नेता सूर्य कांत मिश्र ने कहा कि कपिल अवस्थी एवं दिलीप सिंह के निधन से जिले की पत्रकारिता में एक शून्य उत्पन्न हो गया है। वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रकाश पाण्डेय एवं डा. मधुसूदन मिश्र ने कहा कि उन्हें कपिल अवस्थी के साथ पत्रकारिता का अवसर प्राप्त रहा है। कपिल अवस्थी सदैव सहयोगियों का उचित मार्गदर्शन करते थे।
सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डा. धनंजय सिंह, पत्रकार अशोक शर्मा, अवनीन्द्र पाण्डेय, माधव सिंह, उपमेंद्र सिंह, इंटक नेता डीएस मिश्र, कांग्रेस नेता दिनेश शुक्ल, विनय द्विवेदी, डा. आशुतोष त्रिवेदी, सभासद पूनम तिवारी, शिक्षाविद् शशिकांत शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आशीष द्विवेदी, शम्भू रतन बाजपेयी, महेन्द्र अग्रवाल, सभासद महादेव त्रिवेदी, सभासद धर्मेन्द्र त्रिवेदी, हिमांशु श्रीवास्तव, मंजूर आलम, महमूद आलम, राजेन्द्र अवस्थी, आफताब आलम, हीरालाल, बाल कृष्ण शुक्ल, नरेन्द्र सिंह, रेहित मिश्रा, महेश त्रिवेदी, फतेह बहादुर, सुशील शुक्ला, संदीप जैन, केदार नाथ शास्त्री, सुनील ओझा सहित सैकड़ो की संख्या में जिले के पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।