Breaking News

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में 31 मार्च को आयोजित होगा रोजगार मेला

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 31 मार्च 2023 को एचसीएल (ग्रे-सिम लर्निंग फाउण्डेशन) द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 13 कम्पनी जैसे फ्लिपकार्ट प्रालि., टेकमेट इण्डिया सर्विसेस, लखनऊ, पीएनबी मेटलाईफ, लखनऊ, पेटीएम सर्विसेस प्रालि., लखनऊ, जय भारत मारूति, अहमदाबाद गुजरात, फीम इण्डस्ट्रिज लि., राजस्थान, आईसीआईसीआई फाउण्डेशन, लखनऊ, फनफस्ट ग्लोबल स्किलर नोयेडा, ड्रीम डिजाईनर एजूटेक, नोयेडा, याजिकी इण्डिया मोटर्स प्रालि, गुजरात, केएसवाई इलेक्ट्रानिक्स, नोयेडा, पोलीरब, गुजरात एवं पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, पूणे के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

रोजगार मेला

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खाँ, ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट अथवा आईटीआई टेक्निकल/मैकेनिकल एवं ट्रेड (ब्रांच) अथवा स्नातक किया हो तथा रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु के बीच के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है जाॅब के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतन रू0 8000 से 18000 प्रति माह एवं अन्य सुविधाये कम्पनी द्वारा दिया जायेगा।

👉एकेटीयू: अंगुलियों पर नाचेंगे रोबोट

रोजगार मेले में 1670 पदों पर चयन किया जायेगा। इच्छूक अभ्यर्थी 31 मार्च 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त क्षैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रात 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...