Breaking News

अतिक्रमण हटाओ अभियान : नगर निगम ने आज ज़ोन 3 और 4 समेत कई जगहों पर चलाया अभियान, ज़ोन 8 से किया 01 ट्रक सामान ज़ब्त

लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देशों का पालन करते हुए नगर निगम शहर में दी जा रही सुविधाओं का स्तर बढ़ाने और शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है।

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए निगम के कार्यकर्ताओं ने टीम बनाकर आज ज़ोन 3, ज़ोन4 सहित अन्य जगहों पर भी अभियान के तहत ही अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-

जोन-3-क्षेत्रान्तर्गत इंजीनियरिंग कालेज चौराहा से पहले सर्विस लेन पर मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के बाउण्ड्री तक, से0 के पीएनटी कॉलोनी के सामने अलीगंज एवं लोक सेवा आयोग की पूर्वी बाउण्ड्री पर किये गये 37 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में समस्त टीम की उपस्थिति में चलाया गया।


जोन-4: क्षत्रान्तर्गत विराम खण्ड, विभव खण्ड, विनीत खण्ड व शहीद पुल के नीचे अवैध रूप से लगे ठेला व दुकानों को अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया अभियान के दौरान 2 ठेला, 105 पोटर, बैनर, पम्पलेट व अन्य 1 ट्रक सामान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, अजीत राय कर अधीक्षक देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5 क्षेत्रान्तर्गत आलमबाग चौराहे से मवैया छत्ते तक अभियान चलाया गया। अभियान में 05 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला-ठेलिया व होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाया गया साथ ही चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया । उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-5 सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती – कर अधीक्षक, अनुज गौड़ – राजस्व निरीक्षक, मो अयूब लिपिक, पुलिस बल व प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों के साथ चलाया गया ।

जोन-6: क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला निवाजगंज चौराहा एवं उसके आस-पास तक का अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 17 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया । उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी ।

जोन-7 क्षेत्र में निलगिरी चौराहे से शालीमार मार्ग होते हुये सेक्टर-25 चौराहे अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 90 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 150 अवैध प्रचार सामग्री बैनर पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी तथा मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो को सचेत किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।

उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार राजस्व निरीक्षक प्रभाकर दयाल, शिवेन्द्र मिश्रा,  संगीता गुप्ता, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, राहुल यादव व उदय त्रिपाठी एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम ईटीएफ एवं पुलिस बल के सहयोग से एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8: क्षेत्र में तेलीबाग चौराहे से डेंटल कॉलेज तथा पी०जी०आई० से कल्ली पश्चिम तक अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में 01 गुमटी, 2 ठेला टट्टर, 45 बैनर तथा 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया तथा रू 2500/- जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक  आरएस कुशवाहा के साथ राजस्व निरीक्षक विवेक पाल एवं नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन (296) टीम व ईटीएफ टीम के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

About reporter

Check Also

पीएम मोदी और सीएम योगी आज गजरौला में गरजेंगे, दूसरे-तीसरे चरण के लिए करेंगे प्रचार

लखनऊ। पश्चिम यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर शुक्रवार को जहां मतदान की गहमागहमी ...