Breaking News

एटा: निधौलीकलां नगर पंचायत में 95 लाख का घोटाला, डीएम ने दिए रिकवरी के आदेश

जनपद एटा की निधौलीकलां नगर पंचायत पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बड़ी कार्यवाही की है। 2016 में हुए निर्माण कार्य और लाइट में घोटाले को लेकर जिलाधिकारी ने तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ से 95 लाख की रिकवरी के आदेश दिए है।

पूरा मामला जनपद एटा की निधौलीकलां नगर पंचायत का है। जहाँ वर्ष 2016 में हुए विकास कार्यों की शाशन द्वारा जांच कराई गई जांच में 95 लाख की अनियमितता पाई गई। नगर पंचायत में घटिया लाइट का इस्तेमाल किया गया था और नगर पंचायत की सीमा से बाहर काम कराया गया एवं अन्य सामान की खरीद में घोटाला पाया गया था।

जांच में नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के दोषी पाए जाने पर शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने 95 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी किए है। रिकवरी की आधी धनराशि तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष से और आधी धनराशि तत्कालीन ईओ से बसूल की जाएगी। जिसके लिए दोनों को लिखती नोटिस दिया गया है। दोनों को एक माह के अंदर 95 लाख रुपये लौटने होंगे वरना न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। चार साल बाद इस बड़ी कार्यवाही से नगर पंचायतों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट- अनन्त मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...