Breaking News

समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब के सेवा कार्यों का विस्तार

लखनऊ : लायंस क्लब के माध्यम से समाज सेवा के व्यापक कार्य किए जाते है. लायंस मंडल 321बी वन के मीटिंग में आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया. मीटिंग की अध्यक्षता विश्वनाथ चौधरी ने की. पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ए के सिंह, के एस लूथरा कमल शेखर, मनोज रुहेला, विशाल सिन्हा, राकेश अग्रवाल, अशोक गौतम, पंकज शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए. कहा गया कि
समाज सेवा के क्षेत्र में आत्मानुशासन का होना अपरिहार्य है .समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब व्यापक भूमिका निभा रहा है। समर्पण भाव से काम करते हुए यह दुनिया का प्रमुख संगठन बन गया है.

समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब के सेवा कार्यों का विस्तार

लायंस संगठन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट 321 बी वन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चौदह जिले शामिल है. अमेरिका में 1917 में लायंस क्लब इंटरनेशनल का गठन गैर राजनीतिक सेवा संगठन के रुप में हुआ. भारत में इस संस्था की शाखा 1956 में खुली. क्लब ने सेवा कार्य से ही अपनी पहचान बनायी है. गरीबों की सहायता स्वास्थ्य, जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण आदि अनेक क्षेत्रो में क्लब के कार्यों का विस्तार किया जाएगा.

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...