उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक एक जनसभा को संबोधित करते हुए भितरघातियों पर ही हमला बोला। पांच दिवसीय भ्रमण पर पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने बोला कि, ‘वरुण को मारना तो दूर की बात, घायल करने भी हौसला किसी माई के लाल में नहीं है।
खमरिया पुल में आयोजित की गई जनसभा हालांकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से किसी का नाम तो नहीं लिया व इस मसले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। किन्तु, पिछले दिनों बीजेपीके सदर विधायक संजय सिंह गंगवार ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बोला था कि वह वरुण गांधी जिन्दाबाद नहीं कहेंगे। वरूण गांधी ने मंच से ही सभा के दौरान नाम लिए बिना बोला कि जितनी वफ़ादारी मेरे साथ की, तीन साल बाद वही जनता उनका साथ देगी।
किन्तु ऐसा माना जा रहा है कि वरूण का ये बयान सदर MLA के लिए ही है। अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए वरुण गांधी ने बोला है कि आप लोग एक बात स्मरण रखना वरुण को मारना तो दूर मुझे जख्मी करने की भी हौसला किसी में नहीं है। सब जानते है जब वरुण अपना अस्त्र निकालता है तो डर से अपनी गुफा में घुस जाते हैं।