Breaking News

थाईलैंड में बिस्फोट

उग्रवाद से प्रभावित दक्षिणी थाईलैंड में एक गश्ती वाहन के सड़क किनारे लगाए गए बम से टकरा जाने पर हुए विस्फोट में वाहन में सवार छह थाई सैनिकों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पट्टानी प्रांत में 10 सैनिकों को ले जा रहा पिकअप ट्रक इस बम से टकरा गया था। थंग यांग दाएंग जिले के पुलिस प्रमुख प्रीयुक लींगसक ने कहा, सड़क किनारे लगा बम दोपहर से पहले फट गया। इसमें छह लोग मारे गए और चार लोग घायल हो गए।
लींगसक ने फोन पर बताया, हम अब भी घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। सीमावर्ती मुस्लिम बहुल क्षेत्र एक दशक से अधिक समय से हिंसा से प्रभावित है क्योंकि सजातीय मलाय उग्रवादी बौद्ध बहुल थाइलैंड की सरकार से अधिक स्वायत्तता के लिए लड़ रहे हैं। वर्ष 2004 के बाद से लगातार रोज होने वाली गोलीबारी और बम हमलों में 6800 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। दोनों ही पक्षों पर मानवाधिकार उल्लंघनों और अत्याचारों के आरोप हैं। थाईलैंड में सत्ताधारी जुंटा वर्ष 2014 से सत्ता में है। जुंटा ने मुस्लिम लड़ाकों से शांति वार्ता शुरू करने की कोशिश की थी। लेकिन वार्ताएं विफल रहीं और क्षेत्र में हमले जारी रहे।

About Samar Saleel

Check Also

मलयेशिया के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, आपसी रिश्तों समेत इन मुद्दों पर चर्चा

भारत और मलयेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आ रही है। दोनों देशों के ...