Breaking News

लविवि में एक्सटेमपोर प्रतियोगिता आयोजित, उत्सवी भाटिया रहीं अव्वल 

लखनऊ विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से जी-20 थीम पर आधारित एक्सटेमपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विवि कनेक्ट प्रोग्राम की समन्वयक प्रो पूनम टंडन ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ अल्का मिश्रा के नेतृत्व में हुआ।

ललित कला संकाय में छात्रों ने लगाई कला प्रदर्शनी, कुलपति प्रो आलोक राय ने किया उद्घाटन

इसमें प्रथम स्थान उत्सवी भाटिया, द्वितीय कविता मिश्रा, तृतीय अंशिका पाठक तथा प्राची सिंह, कार्तिक शुक्ला और मनोकामना पांडेय ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त जी-20 थीम पर आधारित प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक और गायन प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय: PhD (Regular) के ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 से बढ़ाकर 07 फरवरी की गई

इस मौके पर चीफ़ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह, एनएसएस काॅडीनेटर प्रो रूपेश कुमार, प्रो अमृतांशु शुक्ला, प्रो मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...