विश्वास
वादों पर विश्वास किया
रस्ता भी था क्या।
आशाओं की गठरी लेकर
चलना भी तो था।
बाधाएं तो आती रहती
तरह तरह की
आँख मिचौली
इनसे बच बच
राह सँवारी
मोह पाश के ऐसे बंधन
रुकना भी था।

Tags believe Trust डॉ. दिलीप अग्निहोत्री विश्वास
Lucknow। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड (LCWW), एक वैश्विक फेसबुक समुदाय जिसमें 72,000+ सदस्य हैं, ने कल ...