पंजाब के किसानों के सब्र का बांध अब टूटता ही जा रहा है. इसी बीच पंजाब के भटिंडा में कई जगहों पर तोडफ़ोड़ की है. वहीं किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. झड़प उस वक्त हुई जब भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने पुलिस बैरिकेड पर रोकने की कोशिश की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के बयान के बाद किसनों ने कहा कि जुमला हमें आगे नहीं बढ़ाएगा.
कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कुछ किसानों का गुट लुधियाना में रिलायंस पेट्रोल पंप को घेर लिया है. विरोध करते हुए किसानों ने कहा कि दिल्ली में बैठे किसनों की चिंता को देखते हुए उन्होंने पंप का घेराव किया है. पंप पर किसी को भी तेल डालने नहीं दिया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के भटिंडा में विरोध कर रहे किसानों ने भाजपा दफ्तर का घेराव कर लिया और तोडफ़ोड़ की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाया लेकिन इसी बीच दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. वहां मौजूद किसानों ने कहा कि हम अपने शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा सके.