Breaking News

रजबहा में पानी ना आने से आक्रोशित है किसान

बछरावां/रायबरेली। स्थानीय विकासखंड स्थित राजा मऊ रजबहा में पानी ना आने से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है।किसान अमरेंद्र सिंह, मोहित अवस्थी, रवींद्र वर्मा सहित 50 किसानों ने बताया कि15 दिन पूर्व जब खेतों को पानी की आवश्यकता नहीं थी तब नहर बराबर चल रही थी और अब जब गेहूं की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है तब नहर पूरी तरह बंद कर दी गई।

नतीजा यह है की फसल पूरी तरह सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। इन किसानों का कहना है कि अगर अतिशीघ्र नहर में पानी ना आया तो फसल पूरी तरह से सूख जाएगी। किसानों ने कहा कि पहले तो फसलों को आवारा जानवरों से बचाना दूभर हो रहा है।

अगर किसी तरह उन से फसल बचाई भी जाती है तो नौकरशाही की मार उन पर भारी पड़ रही है। किसानों की मांग है की तत्काल प्रभाव से नहर में पानी चलाया जाए, जिससे किसानों की फसल की सिंचाई हो सके।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अखिल भारतीय परिसंघ ने संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित ना करने को असंवैधानिक बताया

लखनऊ। वंचित शोषित सामाजिक संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंदन लाल ...