Breaking News

किसान, युवा व त्रस्त जनता कराएगी परिवर्तन – लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि देश-प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। कृषि कानूनों को लेकर किसान बेरोजगारी से परेशान युवा और महंगाई से त्रस्त जनता सत्ता परिवर्तन को तैयार बैठी है।

श्री सिंह ने कहा है कि भाजपा की हिन्दु मुस्लिम वाली राजनीति से प्रदेष के युवाओं किसानों, मजदूरों व दलित वंचित समाज का भारी नुकसान हुआ है। अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है गन्ना किसानों का लगभग 17000 करोड रूपया बकाया है।

Sunil Singh

किसान बदहाल है युवाओं को रोजगार नहीं है। पिछले 4 .1/2 वर्षो से गन्ने के रेट में एक रूपये की बढोत्तरी नहीं हुयी है जबकि डीजल बिजली खाद और कीटनाशक तथा कृषि यंत्रों के दामों में भारी वृद्वि हुयी है। शहरों में बढते प्रदूषण और पार्किग की समस्या मुंह बाए खड़ी है।

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसान 11 माह से सड़क पर बैठा है। किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। केंद्र सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। कोरोना काल की आड़ में बेरोजगारी और जीडीपी के आंकड़े छिपाए गए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

योगी सरकार की नई स्थानांतरण नीति से अब शिक्षकों को तीन साल में मिलेगा स्थानांतरण का अवसर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में सुधारों ...