Breaking News

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होते ही तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बोले-“भारतीय क्रिकेटर घबराए हुए…”

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से पहले भारतीय फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद सीरीज का अंतिम मैच रद्द करना पड़ा था।इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि वह पूरी तरह से समझते हैं कि मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेटरों घबराए हुए क्यों थे।

लंदन के द ओवल में इंग्लैंड को हराकर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम मैनचेस्टर में इतिहास रचने की दहलीज पर थी। हालांकि मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल के ओवल टेस्ट के दौरान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।

ब्रॉड ने कहा, हमने लंबे समय तक घर से दूर रहने के दबाव को देखा है। हाल ही में भारत ने अपने समूह के भीतर शून्य सकारात्मक कोविड परीक्षण किया, लेकिन वह अभी भी टेस्ट मैच नहीं खेलने के लिए काफी चिंतित हैं। हमने अन्य लोगों को नहीं देखा, हम परिवारों से दूर थे, वाई-फाई धीमा था और नेटफ्लिक्स को स्ट्रीम भी नहीं कर सकता था।

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...