Breaking News

नारी शिक्षा के पक्षधर थे ज्योतिबा फुले-वीरेंद्र यादव

रायबरेली। भारतीय समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की 194वीं जयंती सपा कार्यालय में मनाई गई। महात्मा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर सपा के पदाधिकारियों एवं नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

सपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में धार्मिक सुधार आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महात्मा फुले जाति प्रथा के विरोधी हैं। वह महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवक, लेखक एवं दार्शनिक थे। जीवन पर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहे। समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढि़यों को प्रेरित करती रहेगी।

इस मौके पर जिला महासचिव मोहम्मद अरशद खान, कोषाध्यक्ष श्रवण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, जिला कार्यकारिणी के सदस्य अरविन्द चौधरी, राहुल निर्मल, रविन्द्र सिंह, आलोक आर्यन, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष एमआई जावेद, अब्दुल रशीद, सचिन सोनकर, विकास श्रीवास्तव, इमरान खान, साहिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...