बहराइच. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 40 सदस्यीय कृषकों के दल को 07 दिवसीय कृषक भ्रमण कार्यक्रम के लिए उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर व जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कृषक भ्रमण दल जनपद बहराइच से मोर्राका फाउण्डेशन,सहारिया आर्गेनिक रिसोर्ट एवं नियाम विश्वविद्यालय,जयपुर तथा केन्द्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी अजमेर आदि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों का भ्रमण करने के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी ने भ्रमण दल को सम्बोधित करते हुए कहा कि शोध संस्थानों से प्राप्त किये गये तकनीकि ज्ञान को अपने ग्राम के किसानों तक अवश्य पहुंचायें जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो और आधुनिकतम तकनीकी का विस्तार हो सके।
कृषक भ्रमण दल का नेतृत्व योजना प्रभारी आर.के. वर्मा द्वारा किया जायेगा। कृषक भ्रमण दल में प्रगतिशील किसान वसीम अहमद शेरवानी, अज्जन अली, सत्येन्द्र चैधरी, अजीज़ खान, मुत्तलिब खान आदि किसान शामिल हैं।