Breaking News

FIFA World Cup 2022: बोलिविया से 3-0 से हारने के बाद उरुग्वे के खेलने की उम्मीद हुई कम

बोलिविया से 3-0 से हारने के बाद उरुग्वे के कतर वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बेहद कम हो गई है.इस हार के बाद उरुग्वे की टीम 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर ग्रुप में सातवें स्थान पर है.

अगले साल होने वाले विश्व कप में पहुंचने के लिए अब उरुग्वे के पास महज चार गेम बाकी रह गए हैं. 74 वर्षीय तबरेज ने उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में पिछले तीन विश्व कप सहित 15 साल गुजारे.

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2010 के टूर्नामेंट में उरुग्वे को चौथे स्थान पर भी पहुंचाया. उरुग्वे फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, ‘यह एक मुश्किल फैसला था लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए और भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमें यह फैसला लेना पड़ा.’

तबरेज ने फुटबॉल महासंघ के इस फैसले पर गुस्सा जाहिर किया है. अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है, ‘मैं एक पेशेवर हूं, मैंने एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और इसमें वह सब कुछ लिखा है जो मुझे करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि कौन मुझे इस्तीफा देने के लिए कह सकता है.’

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...