Breaking News

टी-20 मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्षल पटेल ने डिविलियर्स की इस सलाह को बताया अपना सक्सेस मंत्र

हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मुकाबले में उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए और टीम इंडिया की जीत के नायक बन गए.

डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहने वाले इस खिलाड़ी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हालिया सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डिविलियर्स की एक सलाह को इसका श्रेय दिया.

हर्षल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एबी का मेरे कैरियर पर बड़ा असर रहा है. मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हूं.  जब बल्लेबाज अच्छी गेंद पर भी शॉट मारे तो भी बदलाव मत करो. बल्लेबाज को उन्हीं गेंदों पर शॉट मारने पर मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा नहीं होगा.

इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डिविलियर्स ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी की. उन्होंने शुक्रवार दोपहर एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...