Breaking News

फिल्म ‘मीमी’को लेकर कृति सेनन ने किया ये बड़ा खुलासा

एक्‍ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अपकमिंग मूवी ‘मीमी’ (Mimi) की शूटिंग के लिए इन दिनों राजस्‍थान (Rajasthan) में हैं

यह उनकी पहली ऐसी फिल्‍म नहीं है, जिसमें वह दमदार या भावनात्‍मक भूमिका निभा रही हों, इससे पहले भी उन्होंने फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है रविवार को उनकी फिल्‍म ‘मीमी’ के सेट से उनकी कुछ तस्‍वीरें लीक (Mimi Pic Leak) हुई हैं इसमें वह राजस्‍थानी लुक (Rajasthani Look) में नजर आ रही हैं इसमें वह अपने जाने पहचाने ग्‍लैमरस लुक से इतर गांव की एक सीधी सादी लड़की की तरह दिख रही हैं

बता दें कि कृति सेनन की अपकमिंग फिल्‍म ‘मीमी’ का निर्देशन लक्ष्‍मण उतेकर कर रहे हैं इसकी शूटिंग राजस्‍थान में हो रही है कृति की ये जो तस्‍वीरें लीक हुई हैं, वो राजस्‍थान के चूरू की हैं इनमें कृति एक तस्‍वीर में बुर्का भी पहने नजर आ रही हैं यह तस्‍वीरें गलियों की हैं

About News Room lko

Check Also

पारूल यादव ने क्लासी और एलिगेंट एथनिक आउटफिट में नवरात्रि स्पेशल फैशन के संकेत दिए, नेटिज़न्स ने ‘ओजी’ के रूप में की सराहना

पारुल यादव (Parul Yadav) की सुंदरता, आकर्षण, करिश्मा और चुंबकीय अपील पिछले कुछ वर्षों में ...