कानपुर। पुलवामा के शहीद दीपक पांडेय और प्रदीप सिंह के परिजनों को कानपुर नगर के जिलाधिकारी के समक्ष लोक निर्माण विभाग के द्वारा ग्यारह-ग्यारह लाख रुपये के चेक लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जय सिंह मौर्य द्वारा प्रदान किये गए।
ज्ञातव्य हो, 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ जवानों को लेकर उनकी 78 बसें नेशनल हाईवे 44 से गुजर रही थीं। तभी एक कार ने सड़क की दूसरी तरफ से आकर इस काफिले के साथ चल रही बस में टक्कर मार दी। जिसके साथ हुए जबरदस्त धमाके से बस समेत जवानों के शरीर के परखच्चे कई मीटर दूर छिटक गए।
जवान कुछ समझ पाते या इस हमले का जवाब देने के लिए अपनी पोजिशन ले पाते उनके ऊपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, यह सभी जवान सीआरपीएफ की 76 बटालियन से थे।