फिरोजाबाद में बिजली चोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत 20 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.इन लोगों में ज्यादातर मामले ऐसे है जिनके कनेक्शन बिजली का बिल बकाया होने की बजह से काट दिए गए थे लेकिन इन लोगों ने बिल जमा किये बगैर ही अनाधिकृत रूप से केविल डालकर बिजली का उपयोग शुरू कर दिया था।
विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि इंजीनियर हरीश बंसल अधीक्षण अभियंता के निर्देशों के अनुपालन में इंजीनियर धर्मेंद्र राजपूत उपखंड अधिकारी ने अपने अवर अभियंता इंजीनियर राहुल कुमार व विद्युत उपकेंद्र नोडल अधिकारी दलजीत सिंह के साथ पूर्व में विद्युत बिल बकाया पर काटे गए कनेक्शनों का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण करते समय 14 विद्युत उपभोक्ता ऐसे मिले जिनके कनेक्शनों को विभागीय टीम के द्वारा पूर्व में अस्थाई विच्छेद कर दिया गया था परंतु आज निरीक्षण के समय पाया कि बिना बिजली का बिल जमा किए हुए अनाधिकृत रूप से विद्युत केबल डाल कर विद्युत का उपभोग कर रहे थे साथ ही टीम ने तीन लोगो के घर से एक लाख से अधिक का विद्युत बिल बकाया होने पर उनके परिसर से मीटर को उखाड़ कर जब्त कर लिया है।
छह लोग को बिना बिजली के कनेक्शन लिए हुए अपने परिसर में अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग करते हुए पाये गए.उन्होंने बताया कि 20 विद्युत उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी करने के लिए अर्थात पूर्व में काटे गए कनेक्शनों को बिना बिल जमा कर अनाधिकृत रूप से जोड़कर विद्युत का उपभोग करने के लिए एवं बिना कनेक्शन के अपने परिसर में विद्युत का उपयोग करने के लिए अवर अभियंता राहुल कुमार के द्वारा एंटी थेफ्ट थाना आशावाद में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा