Breaking News

पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत की बिल्डिंग में लगी आग, 15 की मौत और 44 घायल; महीने में दूसरा बड़ा हादसा

चीनी बिल्डिंग में लगी आग के कारण 15 लोगों की मौत होने की सूचना है। हादसे में 44 लोग घायल भी हुए हैं। शुक्रवार सुबह लगी आग में घायल हुए 44 लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में नानजिंग में हुए इस हादसे के बारे में नगरपालिका के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

बता दें कि एक महीने के भीतर यह दूसरा बड़ा हादसा है। ऐसे ही एक अन्य हादसे में 39 लोगों की मौत हुई थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी, जहां इलेक्ट्रिक साइकिलें रखी थीं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,चीन में करीब एक महीने में यह दूसरी बड़ी आग दुर्घटना है। 23 फरवरी के पहले पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के ज़िनयू शहर में 24 जनवरी को एक इमारत में भीषण आग लगी थी। इसमें 39 लोगों की मौत हुई थी, जबकि नौ अन्य घायल हुए थे। जिन्यू के युशुई जिले में सड़क किनारे की दुकान में आग लगी थी।

About News Desk (P)

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...