Breaking News

Fitch ने भी बढ़ाई भारत की रेटिंग

दुनिया की एक और बड़ी रेटिंग एजेंसी Fitch फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था की साख को बढ़ाया है।। यह लगातार 12वां साल है जब फिच ने भारत को निवेश के लिहाज से सबसे निचले पायदान पर रखते हुए बीबीबी (-) की रेटिंग पर रखा है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था में हुए सुधार को लेकर अपनी सहमति जताई है।

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर Fitch की रेंटिग

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर Fitch की रेंटिग का मतलब यह हुआ कि भारत में निवेश करना सुरक्षित तो है लेकिन मौजूदा हालात में इसे आकर्षक नहीं माना जा सकता। इस तरह से देखा जाए तो दुनिया की तीन बड़ी रेटिंग एजेंसियों मूडीज, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) और फिच में से सिर्फ मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था में हुए सुधार को लेकर अपनी सहमति जताई है और रेटिंग को बेहतर किया है। फिच से पहले एसएंडपी ने नवंबर, 2017 में रेटिंग बढ़ाने से मना कर दिया था। यह सरकार के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि वित्त मंत्रालय की तरफ से फिच के सामने अर्थव्यवस्था की मजबूत तस्वीर पेश करने में कोई कमी नहीं की गई थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

सोना 250 रुपये कमजोर हुआ, चांदी 2000 रुपये उछली

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 250 ...