रायबरेली।तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब आज प्रातः लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक जेस्ट कार खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।घटना बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज के पास की है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह प्रयागराज के रहने वाले विभूति शर्मा(40) पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी 182 /9 बी एम कसारी जी टीवी नगर प्रयागराज अपनी पत्नी कंचन शर्मा(38) बेटी काव्या(4) तथा दो वर्ष की बेटी व सावित्री शर्मा के साथ अपनी बहन के घर हरदोई ज़ेस्ट कार से जा रहे थे वह जैसे ही कुंदनगंज गांव के पास पहुंचे वहां पर पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार कार चालक आलोक सिंह भदोरिया पुत्र किशोर सिंह भदौरिया निवासी सरस्वती नगर नौबस्ता कानपुर तथा विभूति शर्मा उनकी पत्नी कंचन शर्मा तथा दो वर्ष की मासूम बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल सावित्री शर्मा तथा चार साल की काव्या को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया वहां पर सावित्री शर्मा ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल रविंद्र सिंह मैं फोर्स के साथ पहुंचे और कार में बुरी तरह से फंसे मृतकों को बाहर निकाला चार लोगों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने गहनता से छानबीन कर ट्रक चालक को पकड़ने के निर्देश दिए जहां थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह की तत्परता के चलते ट्रक बरामद कर लिया गया जबकि चालक फरार हो गया।