Breaking News

इंटरनेट स्पीड में जियो का दबदबा, एयरटेल और वोडाफोन छूटे पीछे

अगर आप रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. इन तीनों कम्पनियों की डाउनलोड स्पीड में मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल में गिरावट आई है. इस बात का खुलासा टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई के आंकड़ों से हुआ है.

ट्राई द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक अप्रैल महीने में रिलायंस जियो 13.3Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे ऊपर रही. वहीं वोडाफोन 5.6Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड के साथ दूसरे नम्बर पर रही. इसके अलावा एयरटेल की एवरेज डाउनलोड स्पीड 5.5Mbps रही. वहीं बात की जाए आइडिया यूजर्स की तो इन्हें 5.4 Mbps की डाउनलोड स्पीड मिली और ये आखिरी पायदान पर रही.

ट्राई का कहना है कि उन्होंने अपने डाटा को अपने MySpeed एप्प का इस्तेमाल करते हुए जेनरेट किया है. ट्राई ने इस एप्प को डाटा स्पीड एक्सपीरियंस, सिग्नल एक्सपीरियंस और दूसरी नेटवर्क इंफॉर्मेशन जांचने के लिए तैयार किया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...