अक्सर लोग अपनी जेब में पर्स रुमाल और अन्य जरूरी सामान रखते है। लेकिन क्या कोई घर को अपनी जेब में फोल्ड करके रख सकता है,जवाब नहीं होगा?? लेकिन यह कारनामा बर्सेलोना के रहने वाले मार्टिन आहूजा ने कर दिखाया है। दुनिया का यह घर बेहद छोटा है और इस घर की खासियत यह है कि इसे आसानी से मोड़ा जा सकता है। इस अनोखे घर को मुड़ने के बाद आसानी से जेब में रखा जा सकता है, और जरुरत के हिसाब से अपने इस घर को जेब से निकालकर कहीं भी अपना घर बना सकते हैं। इस घर की खासियत यह है कि इसे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह मौसम के हिसाब से बदलता है। यह घर अपने मालिक को गर्मी में ठंडा और ठंड में गर्म का अहसास करायेगा।
Tags Fold house Foldable basic house Foldable house foldable house in barcelona Foldable house martin azua martin azua fold house
Check Also
इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...