आजकल बालों का झडऩा, रूखापन, असमय सफेदी, रूसी जैसी प्रॉब्लम काफी देखने को मिल रही है। ये सब प्रॉब्लम बालों की सही देखभाल ना करने के कारण होती है। लड़कियां और लड़के दोनों इस प्रॉब्लम से परेशान हैं। इस प्रॉब्लम के लिए एलोवेरा बहुत सहायक है। आज हम आपको बताएंगे किस तरह से आप एलोवेरा से इन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आपके बाल झड़ने लग गए हैं तो हर रोज एलोवेरा जैल को बालों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके नए बाल आने शुरू हो जाएंगे।
घने और चमकदार बालों के लिए एलोवेरा बहुत सहायक है। एलोवेरा जैल, नारियल तेल, दूध और शैंपू के मिश्रण से हफ्ते में दो बार बाल धोएं। कुछ ही दिनों में बालों में चमक आनी शुरू हो जाएगी।
आजकल रूसी की प्रॉब्लम काफी लोगों को है। एलोवेरा रूसी को पूरी तरह से खत्म करने में सहायक है। एलोवेरा जूस में थोड़ा-सा नींबू रस और ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों पर लगाए और 15-30 मिनट बाद धो लें।