Breaking News

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोधपुर से अयोध्या पंहुचा शुद्ध देशी घी, 5 बैलगाड़ी ने 1200 किमी दूरी तय की

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। रामलला की पहली आरती के लिए राजस्थान से 6.5 क्विंटल यानी 650 किलो गायों का घी अयोध्या लाया गया। खास बात ये है कि घी ट्रेन, बस या कार में नहीं, बल्कि रथ (बैलगाड़ी) से लाया गया है। 5 रथ 27 नवंबर को घी लेकर जोधपुर से अयोध्या के लिए निकले थे।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोधपुर से अयोध्या पंहुचा शुद्ध देशी घी

10 दिन में 1200 किलोमीटर की दूरी तय करके गुरुवार सुबह अयोध्या के कारसेवकपुरम पहुंचे। यहां राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ अनिल मिश्र को गायों का घी सौंपा गया। रथ के साथ ही 108 छोटे शिवलिंग भी लाए गए हैं।

👉अवध विश्वविद्यालय: प्रो फर्रू़ख जमाल बनाये गए जैव रसायन के विभागाध्यक्ष

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोधपुर से अयोध्या पंहुचा शुद्ध देशी घी

इसके अलावा, गुरुवार को थाइलैंड से मिट्टी और कंबोडिया से हल्दी भी अयोध्या लाई गई। इस दौरान चंपत राय ने कहा- महाराणा प्रताप के क्षेत्र से भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा की आरती के लिए घी आया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...