चाचौड़ा। प्रदेश में Literacy साक्षरता दर वढाने हेतु शासन के निर्धारित कैलेण्डर अनुसार जनपद पंचायत चॉचौडा मे व्लॉक स्तरीय अधिकारीयो एवं संबंधित विभाग के कर्मचारीयो की उपस्थिति मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर आर .सी .घावरी द्वारा शिक्षा विभाग, महिला बालविकास विभाग, म. प्र. जनअभियान परिषद एवं महाविधालय के एनएसएस टीम आदि के प्रतिभागियो को ,कार्यक्रम के निर्धारित कैलेण्डर अनुसार प्रशिक्षण दिया गया ।
Literacy दर के लिए
साक्षरता Literacy दर वढाने के लिए 10 सितम्बर तक ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित करेंगे एवं 11.सितम्बर से 30 सितम्बर तक रूटचार्ट अनुसार 15 बर्ष से अधिक के असाक्षर लोगों तथा 6से 14 बर्ष के शाला से बाहर के अप्रवेशी बच्चों की सूची तैयार कर, सर्वे से प्राप्त जानकारी को जनपद शिक्षाकेन्द्र में 10 अक्टूबर तक पोर्टल पर एन्ट्री करायेंगे । जानकारी की एन्ट्री उपरान्त 15 अक्टूबर तक असाक्षरो के पठन पाठन हेतु प्रशिक्षण एवं सामग्री का वितरण कर 22 अक्टूबर से कक्षा का संचालन किया जायेगा ।इस प्रकार कार्यक्रम का संचालन एवं मॉटरिंग शिक्षा विभाग, महिलाबालविकास विभाग, महाविधालय की एनएसएस टीम एवं जनअभियान परिषद के सदस्य करेंगे वही ग्राम पंचायत के पदाधिकारी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे ,आदि जानकारी कार्यशाला में दी गई ।
साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत उपस्थित प्रतिभागियो को मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर आर. सी. घावरी के मार्गदर्शन मे नंदराम अहिरवार ब्लॉक समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन से कार्यशाला मे ईवीएम से मतदान उपरान्त वीवीपेट मशीन से वोटर वेरीफिकेशन पर्ची का प्रदर्शन (डेमो) दिखाकर जागरूक किया गया ।
कार्यशाला में पंकज दरोटिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हरवीरसिहं रघुवंशी नायब तहसीलदार, मनसुख वामनिया नायब तहसीलदार, नाथूसिहं भील बीईओ,दशरथसिहं मीना बीआरसीसी, अमिता जैन सीडीपीओ, कृष्णपाल राठौर बीसी एवं जनपद के समस्त संकुल के जनशिक्षक, महिला बालविकास की समस्त पर्यवेक्षक सहित कर्मचारी उपस्थित रहे ।