Breaking News

वाराणसी : रोहनिया महिला व्यापार मंडल का गठन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

वाराणसी व्यापार मंडल एक वट बृक्ष के परिवार की तरह है एवं शाखाये उसकी डालियाँ। सभी को एक जुट रहते हुए सभी व्यापारियों की हर समस्या इस पूरे परिवार की समस्या है। व्यापार मंडल इसके समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।- अजित सिंह बग्गा, वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष

वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल की शाखा रोहनिया महिला व्यापार मंडल का गुरुवार को, गठन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अध्यक्षता में पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित किया गया

इस आयोजन में अजित सिंह बग्गा ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंन व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाराणसी व्यापार मंडल एक वट बृक्ष के परिवार की तरह है एवं शाखाये उसकी डालियाँ। सभी को एक जुट रहते हुए सभी व्यापारियों की हर समस्या इस पूरे परिवार की समस्या है। व्यापार मंडल इसके समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियोंं को शपथ ग्रहण कराया तथा सबको बधाई देते हुए कहा कि आपको मजबूती के साथ व्यापारी हितों के लिए सदैव तैयार रहना होगा।

इस अवसर पर, दीपिका गुप्ता को अध्यक्ष,शैल श्रीवास्तव – कोषाध्यक्ष, सन्नो सिंह – महामंत्री, इंद्रावती शुक्ला – वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुषमा शर्मा – उपाध्यक्ष,संगीता गुप्ता – उपाध्यक्ष,रिया केशरी – उपाध्यक्ष, संदीप गुप्ता – मीडिया प्रभारी, आशा श्रीवस्तावा – मंत्री,चांदनी वर्मा – कानून मंत्री,फिजा रिजवी – संगठन मंत्री, दीपा राजभर – संगठन मंत्री, माधुरी – प्रचार मंत्री, नैंसी सोनी – प्रचार मंत्री, प्रियंका कुमारी – प्रचार मंत्री, सुनीता मौर्या – प्रचार मंत्री, सुभावती मौर्य, सकुंतला देवी, अर्चना पांडेय – सदस्य नियुक्त किया गया

इस अवसर पर विश्वनाथ दुबे, कविंद्र जायसवाल, रमेश निरंकारी, एसएस बहल, मुकेश जायसवाल, गौरी शंकर नेवर, मनीष गुप्ता, पारस केसरी, अरुण सिंह, संजय गुप्ता, गुणगीत बग्गा, जय निहलानी, दीप्तिमान देव गुप्ता, गोपाल यादव, विकास गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, अनुभव जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- जमील अख़्तर

About reporter

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...