अधिवक्ताओं को उनके दायित्वों के प्रति किया गया जागरूक
बिधूना/औरैया। उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने गुरुवार को बिधूना के तहसील सभागार में तहसील बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर उन्होंने अधिवक्ताओं को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिवीजन शमशुल रहमान भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में बार के पूर्व अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे जागरूक व्यक्ति होता है। उसे समाज के प्रत्येक पीड़ित असहाय मजलूम को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बार और बैंच के बीच बेहतर संबंध बनाने को कहा।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार पीयूष साहू ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को हर संभव सहयोग दिये जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर तहसील बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह कुशवाह व महामंत्री सलीम अख्तर ने कहा कि अधिवक्ताओं ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
👉 दिव्यांगजनो की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए: नरेन्द्र कश्यप
इस अवसर पर अध्यक्ष व महामंत्री ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष मुरारीलाल यादव, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र कुमार पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष अरविंद दुबे, यादवेन्द्र शरण त्रिवेदी, पूर्व महामंत्री अम्बरेश सिंह सेंगर, कुलदीप सिंह कुशवाह, पंकज बंधुवर, विजय अग्निहोत्री, सत्यभान सिंह शाक्य, पूर्व अध्यक्ष विनोद सेंगर, राकेश यादव, नरेंद्र यादव, सतीश प्रजापति, नवीन तिवारी अधिवक्ता आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/अनुपमा सेंगर