उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनके कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, वह होम क्वारंटीन में हैं और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.
मालाड, मुंबई स्थित संजीवनी अस्पताल के डॉ. सुनिल अग्रवाल व डॉ. राजेश बिनयाला की निगरानी में अब श्री नाईक का स्वास्थ्य सुधर रहा है।
एक अधिकारी ने बताया है कि पूर्व राज्यपाल राम नाईक को बुखार आने के बाद उनकी जांच करायी गयी है. नाईक प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के नेतृत्व वाली, केंद्र की सरकार में मंत्री भी रहे है. बता दें कि राम नाइक इससे पहले उत्तर प्रदेश के गवर्नर भी रहें हे.