Breaking News

सुलतानपुर-कादीपुर में आरएसएस का स्थापना दिवस पथ संचलन शस्त्र पूजन के साथ सम्पन्न, विजयादशमी पर केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति राम-भरत मिलाप समिति ने किया रावण दहन

विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कादीपुर नगर में अपने स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन व जूनियर हाईस्कूल मैदान पर शस्त्र पूजन कर मनाया तो वहीं केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति/श्रीराम भरत मिलाप समिति कादीपुर ने विजयादशमी पर्व पर नगर में राम रावण युद्ध की झांकी निकाल गुड़िया तालाब पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया।

सुलतानपुर-कादीपुर में आरएसएस का स्थापना दिवस पथ संचलन शस्त्र पूजन के साथ सम्पन्न, विजयादशमी पर केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति राम-भरत मिलाप समिति ने किया रावण दहन

इस मौके पर जिला कोआपरेटिव बैंक सुलतानपुर अमेठी के चेयरमैन योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दशहरा (विजयादशमी व आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को ‘विजयादशमी’ के नाम से जाना जाता है।

सुलतानपुर-कादीपुर में आरएसएस का स्थापना दिवस पथ संचलन शस्त्र पूजन के साथ सम्पन्न, विजयादशमी पर केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति राम-भरत मिलाप समिति ने किया रावण दहन

इस दिन लोग शस्त्र-पूजा करते हैं। ऐसा विश्वास है कि इस दिन जो कार्य आरम्भ किया जाता है उसमें विजय मिलती है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे।रावण मेघनाद कुभंकरण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है।

Please watch this video also 

कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि दशहरा अथवा विजयदशमी भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाए अथवा दुर्गा पूजा के रूप में, दोनों ही रूपों में यह शक्ति-पूजा का पर्व है, शस्त्र पूजन की तिथि है। हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है। भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है।

सुलतानपुर-कादीपुर में आरएसएस का स्थापना दिवस पथ संचलन शस्त्र पूजन के साथ सम्पन्न, विजयादशमी पर केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति राम-भरत मिलाप समिति ने किया रावण दहन

दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सद्प्रेरणा प्रदान करता है। राम रावण युद्ध का शुभारम्भ कादीपुर के जिला सुरक्षा संगठन कादीपुर के संरक्षक डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने भगवान राम का माल्यार्पण कर किया।

सुलतानपुर-कादीपुर में आरएसएस का स्थापना दिवस पथ संचलन शस्त्र पूजन के साथ सम्पन्न, विजयादशमी पर केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति राम-भरत मिलाप समिति ने किया रावण दहन

इस मौके पर केन्द्रीय पूजा ब्यवस्था समिति के अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, महामंत्री ललित कसौधन, डॉ राजकुमार सिंह, सभासद बृजेश सिंह, शिवमंगल सिंह, सूर्यलाल गुप्ता, सर्वेश कुमार सिंह, दीपक अग्रहरि, पारस अग्रहरि, विनोद सोनी, रामू बोलबम, शैलेन्द्र उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजितराम, उत्कर्ष मोदनवाल, शिवम् अग्रहरि सहित अनेक गणमान्य लोगों के साथ साथ हजारों की भीड़ उपस्थित रहीं।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...