Breaking News

फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर तब्बू ने किया ये बड़ा खुलासा

 कार्तिक आर्यन  कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में अभिनेत्री तब्बू भी नजर आएंगी यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सीक्वल है जिसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार  मुराद खेतानी हैं कार्तिक  कियारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फिल्म में तब्बू का स्वागत किया कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘भूल भुलैया 2 की संसार में तब्बू मैम का स्वागत है हम शूटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ”

कियारा ने ट्वीट किया, ‘‘भूल भुलैया 2 की इस अनोखी टीम में तब्बू मैम आपका स्वागत है  हम आपके साथ शूटिंग करने का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं ” तब्‍बू इससे पहले गोलमाल अगेन में नजर आई थीं

वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में विद्या बालन  शाइनी आहूजा ने एक्टिंग किया था यह फिल्म 1993 मे आई मलयालम हास्य मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म ‘‘मणिचित्राझु” की रीमेक थी ‘भूल भुलैया 2’ 31 जुलाई 2020 को सिनेमाघरों में आएगी

About News Room lko

Check Also

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने देखी ‘केसरी वीर’ कहा- यह सिर्फ सिनेमा नहीं, भारत का इतिहास है

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, (Sunil Shetty) विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा (Akanksha Sharma) ...