Breaking News

कल से यूपी में शुरू करेंगे मंतोष कुमार अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग

फ़िल्म पगलु से अपनी पहचान बना चुके भोजपुरी फ़िल्म जगत के एक्शन स्टार मंतोष कुमार कल से उत्तर प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर अपनी आगामी फ़िल्म धाकड़ की शूटिंग शुरू करने जा रहे है। बता दे कि मंतोष कुमार अपनी फिल्म “धाकड़” को लेकर काफी एक्साइटेड है उन्होंने बताया कि हम लोग अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग कल से बलिया डिस्ट्रिक में करने जा रहे है।

मंतोष कुमार ने फ़िल्म की कहानी के बारे में बताया कि फ़िल्म एक्शन से भरपूर है जिसमे एक्शन के साथ साथ इमोशनल ड्रामा और कॉमेडी का पंच भी देखने को मिलेगा। फ़िल्म का निर्माण माँ एंटरटेनमेंट और SFC एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा जिसके निर्माता राम कृपाल सिंह और निर्देशक ओम कुमार, सह निर्देशक नरेंद्र मौर्या है।

फिल्म में संगीत दिया है शिबू देव ने और लिरिक्स फुन्ना बाबू,प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रमोद राना और फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (एडिफ्लोर) हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में मंतोष कुमार, समर्थ चतुर्वेदी, वैभव रॉय, हर्षिता श्रीवास्तव, अंजली सिंह, रागनी चौरसिया, सचिन सोहरत और मुस्ताक सिद्दीकी नजर आयेंगे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

गुरु रंधावा ने अपने पहले इंडिपेंडेंट एल्बम ‘विदआउट प्रेजुडिस’ को किया रिलीज़, इस एल्बम मैं है कुल 9 गाने जो लोगो को कर रहे है आकर्षित

Entertainment Desk। संगीत सेंसेशन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वार्नर म्यूजिक इंडिया (Warner Music India) ...