India vs Essex : बारिश की वजह से तीसरे और अंतिम दिन के अंतिम सत्र का खेल बाधित होने के चलते भारत और एसेक्स के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। पहली पारी में 40 रनों की बढ़त लेने के साथ भारत ने खेल समाप्त होने की घोषणा किए जाने तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 89 रन बनाए थे।
India vs Essex : भारतीय स्पिनर्स भी रहे बेअसर
भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन खाता खोले बगैर क्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने इस मैच में डक का पेयर (दोनों पारियों में शून्य) बनाया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने थोड़ा संघर्ष करते हुए 23 रन बनाकर वॉल्टर की गेंद पर चोपड़ा को कैच थमा बैठे। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब केएल राहुल 36 और अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले एसेक्स के पहली पारी में 237/5 से आगे खेलते हुए कप्तान जेम्स फॉस्टर (42) और पॉल वॉल्टर (75) ने छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। उमेश यादव ने फॉस्टर को बोल्ड कर इस भागीदारी को तोड़ा। उमेश ने इसके बाद कोल्स को चलता किया। वॉल्टर की शानदार पारी का अंत ईशांत शर्मा ने किया। उन्होंने 123 गेंदों का सामना कर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। एसेक्स ने 94 ओवरों में 8 विकेट पर 359 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। एरोन निजार 29 और फिरोज खुशी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। उमेश यादव ने 35 रनों पर 4 और ईशांत ने 59 रनों पर 3 विकेट लिए। भारतीय स्पिनर्स ने कुल 11 ओवर डाले लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया।