Breaking News

सहार में गेल इंडिया ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 300 लोगों का किया गया परीक्षण

बिधूना। गैस अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया लिमटेड गेल द्वारा कस्बा सहार में निशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आये चिकित्सकों 300 मरीजों परीक्षण किया गया।

फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई जरूरी

गेल इण्डिया लिमिटेड द्वारा कस्बा सहार में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में अलग- अलग बीमरियों से संबंधित अलग-अलग स्टाल लगाये गये जिससे आने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़ा। डाॅ. एस बी मिश्रा ने बताया कि करीब 300 मरीजों को बीपी, वजन, खून की कमी, शुगर आंख जैसे रोगों की जांच कर औषधि दी गई।

सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के लिया हुआ मतदान, जितेन्द्र राठौर 4 मतों से हुए विजयी, प्रतिद्वन्दी सुमोद यादव को मिले 20 मत

डाॅ. एस के शर्मा ने कहा कि साबुत अनाज का प्रयोग गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा हो सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों का मौसम आते ही कई तरह की बीमारियां पनप सकती है। वहीं फूड प्वाइजनिंग, पानी की कमी से होने वाली दिक्कतें व डायरिया आम बात है। महिलाएं अपने अलावा बच्चों को भी इनसे बचाने के लिए सावधानी बरतें।

बिधूना में चल रही राम कथा, भरत चरित्र प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव विभोर, वर्तमान समय में हैं भरत चरित्र को अपनाने की आवश्यकता

डाॅ. एस बी मिश्रा, डाॅ. दिनेश, डाॅ. अश्वनी के साथ ट्रेेनी छात्र-छात्रा सारिका, मनीषा, दीपिका, दिव्या, आस्था, निधि, अंशू, प्रदीप, परियोजना संचालक प्रतीक तिवारी, रिषभ अवस्थी, नितिन राजपूत, श्रद्धा, प्रदीप आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। उक्त के अलावा ग्राम प्रधान किशन कुमार, अक्षय पाण्डेय, अमित गुप्ता, ऋषि वाजपेई व संजय पालीवाल सहित कई लोग सहयोग की भावना से मौजूद रहे।

बिधूना में मनाया जा रहा शौर्य सप्ताह, वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में  SGS PIC में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्रा तनू को मिला प्रथम स्थान

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...