Breaking News

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा खुलासा, बताई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा कर दिया है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने की थी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उसने हत्या का पूरी प्लानिंग पर भी खुलकर बात की।

अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी विमान, बिगड़ सकते हालात

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

बिश्नोई ने आरोप लगाए हैं कि मूसेवाला अपने सियासी कनेक्शन के जरिए पुलिस को प्रभावित करता था। उसने बीते साल हुए इस मर्डर के तार विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या से जोड़े हैं।

मूसेवाला की 22 मई 2022 को शाम 5:30 के आसपास पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खबरें थी कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

एक चैनल से बातचीत में बिश्नोई ने बताया कि हत्या के लिए हथियार उत्तर प्रदेश और फिरौती के जरिए रुपये जुटाए गए थे। उसने कहा, ‘गोल्डी भाई और सचिन के ही लिंक थे। UP के कोई तस्कर थे खुरजेवाला से उनके पुराने लिंक थे। उन्होंने वहीं से मंगवाई।’ बिश्नोई ने प्लानिंग को लेकर कहा, ‘जब विक्की मर गया तब से ही चल रही थी।’

जब गोल्डी से हुए झगड़े को लेकर सवाल पूछा गया, तो बिश्नोई ने बताया, ‘कोई लड़ाई नहीं हुई थी…। मैंने बस यह कहा था कि विक्की भाई वाला जो मर्डर हुआ था, उसका इंसाफ लेना है हमें। थोड़ा प्रयास करो, जो गुनहगार हैं उन्हें सजा देंगे। कानून नहीं दे रहा तो हम देंगे।’

विक्की मिद्दूखेड़ा मर्डर पर हुई कर्रवाई को लेकर उसने बताया, ‘विक्की के मर्डर में पंजाब में तो किसी की गिरफ्तारी ही नहीं हुई। गुरलाल के मर्डर में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।’ उसने कहा, ‘दूसरी स्टेट वालों ने पकड़ लिया फिर। उनके पास तो केस ही नहीं था कोई।’

खर्च को लेकर उसने बताया, ‘हमारा शराब का काम है। जहां ठेके हैं कई सर्किलों के तो वहां से आया।’ उसने बताया कि यह रुपया फिरौती के तौर पर आता है। बिश्नोई ने कहा, ‘जो शराब कारोबारी ब्लैक करते हैं बिहार या गुजरात में, तो उनसे ले लेते हैं।’

About News Room lko

Check Also

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार • ...