Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने किया गोंडा परिक्षेत्र तथा गोण्डा-बढ़नी-आनन्दनगर- गोरखपुर रेलखण्ड का विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने आज (03 अगस्त) लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में रेलवे स्टेशनों के उन्नयन विकास , यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा ट्रेन परिचालन में सरंक्षा के परिप्रेक्ष्य में लखनऊ मण्डल के गोण्डा परिक्षेत्र तथा गोण्डा-बढ़नी-आनन्दनगर-गोरखपुर रेलखण्ड के मध्य विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने किया गोंडा परिक्षेत्र तथा गोण्डा-बढ़नी-आनन्दनगर- गोरखपुर रेलखण्ड का विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परिचालिनिक संरक्षा के दृष्टिगत गोंडा स्टेशन पर आरआरआई भवन में पैनल रूम , रिले रूम को देखा। इसके पश्चात गोंडा जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन से जुड़े लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन, डयूटी पर आने से पूर्ण विश्राम का उपभोग करने, डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके पश्चात गोंडा यार्ड तथा बीसीएन आरओएच् (रूटीन ओवरहालिंग ) डिपो में अनुरक्षण अनुभागों का निरीक्षण किया।

इसके उपरांत महाप्रबन्धक ने लोको शेड/गोण्डा में ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया। अपर महाप्रबंधक ने लोको अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली तथा डीजल शेड गोंडा उद्यान वाटिका में वृक्ष लगाया तथा एन ई रेलवे मजदूर यूनियन /ओबीसी/एससीएसटी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से वार्ता की।

तदुपरांत श्री मिश्र ने उप मंडलीय चिकित्सालय गोंडा का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान आउटडोर, रजिस्ट्रेशन रूम, महिला एवं पुरुष वार्ड, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी को देखा। रेलवे चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को चिकित्सा सुविधाओं तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के अंतिम चरण में महाप्रबन्धक ने यात्री सुविधा एवं विकास कार्य के अन्तर्गत उन्होने गोण्डा स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, पीआरएस एवम बुकिंग ऑफिस, फूड स्टॉल, फुट ओवर ब्रिज व प्लेटफार्माे की सफाई व्यवस्था को देखा तथा उपस्थित अधिकारियों को परिचालन गतिशीलता वृद्धि, विकासात्मक बुनियादी कार्यों, यात्री एवम मालभाड़ा आय में वृद्धि के साथ-साथ संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्टॉक, सिगनल और विद्युत से जुडे कार्यो को शीर्ष वरीयता पर किए जाने हेतु निर्देश दिया।

महाप्रबंधक ने अंत में गोण्डा-बढ़नी-आनंद नगर-गोरखपुर रेलखण्ड का विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा उक्त खण्डों पर पड़ने वाले सुभागपुर, बलरामपुर, कौवापुर, तुलसीपुर , गैंसड़ी, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर, कैंपियरगंज, पीपीगंज, मानीराम एवं गोरखपुर स्टेशनों के मध्य स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने रेलपथों और वैल्‍डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेल परिसर एवम रेलपथों के निकट पड़े स्‍क्रैप डिस्पोजल करने के निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी / समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि), वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य इंजीनियर/निर्माण, एरिया मैनेजर/गोंडा तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...