लखनऊ। सेना के जवानों की कलाइयां रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सूनी न रह जाएं, इसे ध्यान में रखते हुए स्कॉलर्स होम स्कूल गोमतीनगर की छात्राएं अपने हाथों से बनाईं रंग बिरंगी राखियों की सौगात लेकर सेना मुख्यालय (सेंट्रल कमाण्ड) पहुंची।
तैराकी प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने 5 गोल्ड मेडल समेत 16 पदक जीते
विद्यालय की निदेशक सरिता जायसवाल और प्रधानाचार्या अनुपम सिंह के सानिध्य में छात्राओं ने लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, चीफ ऑफ स्टॉफ, सेन्ट्रल कमाण्ड को रक्षा सूत्र बांधकर सेना के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
लुसाने डायमंड लीग में खेलते दिखेंगे नीरज चोपड़ा, अरशद नदीम के 92.97 मी. के थ्रो पर दिया यह बयान
विद्यालय प्रबंधन ने राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात सैनिकों हेतु छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित 1200 राखियां भी भेंट की। इस अवसर पर उपस्थित सैन्य अधिकारियों ने छात्राओं को दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और साहस से जीवन में शानदार मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी ।