Breaking News

आज सोना हुआ और महंगा, जानें रेट…

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट 63057 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 62844 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।इस प्रकार आज सोना 213 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ बंद हुआ है। हालांकि आज सुबह सोने का रेट 63031 रुपये के स्तर पर खुला था। इस प्रकार से सुबह और शाम के बीच सोने का रेट 187 रुपये बढ़ा है। सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 213 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 4 दिसंबर 2023 में बनाया था। उस दिन सोना 63281 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

आज चांदी का रेट 74750 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। चांदी का रेट पिछले कारोबारी दिवस पर 74918 प्रति किलो था। इस प्रकार आज चांदी का रेट 168 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं चांदी का रेट आज सुबह 74693 रुपये के स्तर पर खुला था। इस प्रकार से आज चांदी का रेट सुबह और शाम के बीच 57 रुपये तेजी के साथ बंद हुआ। चांदी अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से 2184 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76934 रुपये का 30 नवंबर 2023 को बनाया था।

एमसीएक्स पर जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज शाम को 5 बजे सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। सोने में 5 फरवरी 2024 की फ्यूचर ट्रेड 187.00 रुपये की तेजी के साथ 63,141.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। वहीं चांदी की 5 मार्च 2024 की फ्यूचर ट्रेड 239.00 रुपये की तेजी के साथ 75,625.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शाम को गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 10.97 डॉलर की तेजी के साथ 2,064.07 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 24.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

जानें आज किस कैरेट के गोल्ड का क्या रेट है

10 कैरेट यानी 41.7 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 36888 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार से कल की तुलना में आज रेट में 124 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
14 कैरेट यानी 58.3 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 47293 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से कल की तुलना में आज रेट में 160 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
18 कैरेट यानी 75.0 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 57760 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से कल की तुलना में आज रेट में 195 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
22 कैरेट यानी 91.7 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 62805 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से कल की तुलना में आज रेट में 213 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
24 कैरेट यानी 99.9 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड का रेट आज 63057 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से कल की तुलना में आज रेट में 213 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...