रायबरेली। रविवार को सघन Plantation वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत आम, जामुन, चिलविल, कचनार आदि के पौधो का रोपण कर पानी देने तथा उसकी सेल्फी भी लेने का कार्यक्रम जनपद में युद्ध स्तर पर किया गया।
जनपद में 20 लाख Plantation का लक्ष्य
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में 09 करोड़ से अधिक व जनपद में करीब 15 लाख से अधिक वृक्षो का रोपण पीएससी, कलेक्ट्रेट, सभी विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों आदि में युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पीएससी स्थित प्रांगण में सघन वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत आम, जामुन, चिलविल, कचनार आदि के वृक्षों का रोपण कर पानी दिया तथा उसकी सेल्फी भी ली।
ये भी पढ़ें – Farhat Naqvi को मिली जान से मारने की धमकी
जिलाधिकारी व डीएफओ तुलसीदास शर्मा द्वारा बताया गया है कि लगभग 20 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें जनपद में स्वतंत्रता दिवस पर 15 लाख से अधिक वृक्षो का रोपण किया गया है।