रेलवे ने अब अपने यात्रियों के टिकट रिफंड को लेकर नया नियम बनाया है। जिसके अंतर्गत पहले जहां लोगों को अपना टिकट बुक करने के बाद उसे कैंसिल करने पर कटौती की जाती थी।
- भारतीय रेलवे ने अब नये नियम के अनुसार बदल दिया है।
- अब उन्हें तत्काल टिकट पर पूरा 100 फीसद रिफंड मिलेगा।
- इसके लिए 5 कंडीशन निर्धारित की गई हैं।
पांच शर्तों का करना होगा पालन
भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए खास सुविधाओं का ऐलान करता है। ऐसे में अब उसने तत्काल टिकट पर फायदा देने का ऐलान किया है। रेलवे की इस नई व्यवस्था के तहत काउंटर और ई-टिकट दोनों पर ही रिफंड मिलेगा।
- तत्काल टिकट बुकिंग अब आइआरसीटीसी से ऑनलाइन भी होती है।
- एसी श्रेणी में तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है।
- जबकि नॉन एसी क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे से होती है।
- ट्रेन के 3 घंटे देरी पर तत्काल टिकट रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- रूट डायवर्ट होने और बोर्डिंग स्टेशन से न जाने पर 100 फीसद रिफंड ले सकेंगे।
- कोच के डैमेज होने भी पूरा रिफंड मिलेगा।
- बुक टिकट श्रेणी में यात्रा सुविधा न मिलने पर यात्री 100 फीसद रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा अर्जेंट परिस्थिति के लिए मुहैया कराई गई है।