Breaking News

आपकी फैमिली के लोगों की आवाज़ अब पहचानेगा गूगल असिस्टेंट

गूगल ने अपने गूगल असिस्टेंट में नया Voice Match (वॉइस मैच) फीचर जोड़ा है. इस फीचर के जरिए गूगल असिस्टेंट अब आपके परिवार के लोगों की आवाज पहचानेगा और यह भी बताएगा कि कौन बात कर रहा है. यह फीचर गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट करने वाली सभी डिवाइसेस जैसे- स्मार्ट स्पीकर या स्मार्ट डिस्प्ले में जल्द ही काम करने लग जाएगा. यह फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम का साबित होगा जिनकी डिवासेस का इस्तेमाल घर या ऑफिस में दूसरे लोग भी करते हैं.

गूगल ने बताया कि इस फीचर के जरिए आप गूगल असिस्टेंट को अपनी आवाज पहचानना सिखा सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि घर के हर सदस्य को पर्सनलाइज्ड रिजल्ट जैसे- कैलेंडर रिमाइंडर, ऑफिस के रास्ता का ट्रैफिक आदि मिल पाएं. वॉइस मैच के जरिए अधिकतम 6 लोगों की आवाज को लिंक किया जा सकता है. इससे पूरे परिवार को उनके हिसाब से रिजल्ट मिल पाएंगे.

गूगल ने यह फीचर भी जोड़े

कंपनी ने स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के गूगल असिस्टेंट में नई Hotword sensitivity सेटिंग जोड़ी है. इसके जरिए आप गूगल असिस्टेंट के हॉटवर्ड ‘Hey Google’ की रेस्पॉन्स को अजस्ट कर सकते हो. इसके अलावा नई डिफॉल्ट स्पीकर सेटिंग्स भी मिलने वाली है. इसके जरिए आप एक से ज्यादा गूगल असिस्टेंड डिवाइस होने पर उनकी डिफॉल्ट सेटिंग तय कर पाएंगे. उदाहरण के लिए अगर आपके पास दो स्मार्ट स्पीकर हैं और आपको लिविंग रूम में रखे स्पीकर से म्यूजिक सुनना पसंद है तो play music कमांड पर इसी स्पीकर से गानें बजेंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...