रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
कोरोना के दृष्टिगत चल रहे जागरूकता अभियान में अनेक संस्थाएं व लोग अपने अपने ढंग से योगदान दे रहे है। जागरूकता अभियान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी शामिल है। इस समय यह लोगों का कर्तव्य भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इसका आह्वान कर चुके है।
इसी संदर्भ में लखनऊ राजभवन के मुख्य द्वार के सामने चित्रकारों ने कोरोना वारियर्स के चित्र बनाये। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया।
जलशक्ति मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह ने भी पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। राज्यपाल ने उम्मीद संस्था के गीत गो कोरोना को भी लांच किया। उन्होंने सोशल डिस्टेनसिंग के पालन करने, देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने,कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का आह्वान किया।