Breaking News

गुजरात : अहमदाबाद में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

गुजरात के अहमदाबाद में एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई है. आग के बाद बिल्डिंग में हुए धमाके की वजह से छत गिर गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, 4 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

आग बुझाने के लिए दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. आग नानूकाका एस्टेट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी है.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी. घटना में 6 लोगों को बचाया गया है, जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं. दमकल की 12 गाडिय़ां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजराइली सेना का आदेश, गाजा के लोगों से राफा शहर खाली करने के लिए कहा

युद्ध विराम (ceasefire) समाप्त होने के बाद इजराइल (Israel) लगातार हमास (Hamas) के खिलाफ हमले ...