अटसू/औरैया। क्षेत्र के गाव भौनी के पुर्वा में इस समय पीने के पानी के लिए लोग इधर उधर परेशान हो रहे हैं। लगभग छह माह से गाव के हैन्डपम्प रीबोर होने के लिए पडे हुए हैं। जिसकी जानकारी ब्लाक समेत अन्य सक्षम अधिकारियो को दी जा चुकी है, फिर भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुयी है।
ग्रामीण मोनू, राजू, संदीप, राम मोहन आदि ने बताया कि गाव में तेज सिह, डीलर चंन्द्र भान, आत्माराम, लालचन्द्र के दरवाजे पर लगे हैन्डपम्प कई माह से खराब पडे है। जिसको लेकर गर्मी के मौसम में लोगो को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।समस्या से परेशान गांव वासियो ने खराब पडे हैन्ड पम्पो को जल्द सही कराये जाने की माग की है।
इस सम्बन्ध में पंचायत सचिव अरबिन्द कटियार ने बताया कि जो जानकारी में थे वो सभी सही करा दिये गये हैं। बचे हुए हैंडपंपों को जल्द सही करा दिया जायेगा।