Breaking News

हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था बनी लाचार, असहाय लखनऊ निवासी महिला का सहारा, कराया उपचार

लखनऊ। हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को हैल्पलाइन के माध्यम से एक महिला द्वारा सूचना मिली कि एक विधवा महिला जिसका नाम अजमेरी ख़ातून उम्र लगभग 36 वर्ष पिछले 1 साल से रीढ़ की हड्डी के रोग से ग्रसित है। वह महिला अपनी दो बेटियों के साथ किराए के मकान में रहती है और सिलाई व घरों में खाना बनाकर जीवन यापन कर रही थी।

👉अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामलला के किए दर्शन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लेकिन पिछले 6 माह से बीमारी के कारण कुछ भी नहीं कर पा रही थी। जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी। महिला को अपना उपचार कराने व अपनी जीविका चलाने में काफी दिक्कत आ रही थी।

हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था बनी लाचार असहाय लखनऊ निवासी महिला का सहारा कराया उपचार 

महिला को संस्था ने इरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ में दिखाया और वहां न्यूरो सर्जन डॉ अभिनव श्रीवास्तव को दिखाया। जिन्होंने ऑपरेशन बताया। संस्था ने महिला को वहीं भर्ती कराया और सकुशल सर्ज़री करवाई।

👉जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान: केशव प्रसाद मौर्य

संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार इस पूरे कार्य में आदिल रिज़वान और इरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ के एक और सर्जन डॉ शादाब आसिफ का विशेष योगदान रहा। यूपी पुलिस के शैलेन्द्र सिंह द्वारा रक्तदान किया। महिला ने संस्था द्वारा मदद किए जाने पर कोटि कोटि आभार जताया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...