सकलडीहा/चंदौली। गरीब बेटियों के भी हाथ हो पीले ऐसे महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत सकलडीहा ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार के दिन सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
महंगाई को लेकर चकिया में सीपीआईएम ने निकाला जुलूस व सौंपा मांग पत्र
जिसमें 55 जोड़ों द्वारा फेरे लेने के साथ विवाह सकुशल संपन्न कराया गया। आपको बताते चलें कि सोमवार के दिन चंदौली जिले के आठों ब्लॉकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार रुपए का खर्च वहन किया जाएगा। जिसमें 35000 कन्या के खाते में तथा 10000 का प्रत्येक जोड़ों को उपहार दिया जाएगा।
कार्यकर्ताओ के दम पर लड़ी जायेगी लड़ाई- राजेश सिंह
वहीं शेष पैसों से इस सामूहिक विवाह में उपस्थित होने वाले बारातियों का स्वागत सत्कार के रूप में उपयोग किये जाएंगे। इसी के साथ सकलडीहा ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय की अगुवाई में 55 जोड़ो के फेरे लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें 52 जोड़ी युवाओं द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ फेरे लेने का कार्य किया गया। वहीं तीन मुस्लिम जोड़ों को उनके रीति रिवाज के अनुसार निकाह का कार्य संपन्न कराया गया।
भारत-सिंगापुर हैकथॉन 2023: सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग पहुंचे नई दिल्ली
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की प्रतिनिधि के साथ खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, सहायक विकास अधिकारी बजरंगी पांडेय, सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, सूर्यमुनि तिवारी, राणा प्रताप सिंह के साथ कई ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, जोड़ों के साथ आए हुए बराती व भारी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे। जहां इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न होने के पश्चात सभी लोगों को जलपान व भोजन कराने के बाद सबको विदा किया गया।
रिपोर्ट – अमित कुशवाहा