Breaking News

क्या पहले भी सुर्ख़ियों में आ चुके है बीजेपी विधायक दिनेश खटीक ? ऐसा हैं राजनीतिक सफर

जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक  मेरठ की हस्तिनापुर सीट से 2022 में दूसरी बार भाजपा के विधायक बने ।अधिकारियों के रवैये परेशान होकर दिनेश खटीक ने मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

यह पहला मौका नहीं है जब दिनेश खटीक सरकार से नाराज हुए हों, वह एक महीने पहले भी मेरठ में एक भाजपा समर्थक की ओर से मुकदमा दर्ज न होने की वजह से इस्तीफा देने की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा का एस्कॉर्ट भी लौटा दिया था।राज्य मंत्री दिनेश खटीक कई बार विवादों में रह चुके हैं.

कभी किसी को हड़काने का ऑडियो वायरल हुआ तो एक अधिवक्ता की आत्महत्या के मामले में भी उनको आरोपी बनाया गया. दिनेश खटीक पहली बार 2017 में विधायक बने. विवादों में रहने के बावजूद उनको 2022 में भी विधानसभा का टिकट मिला और वह चुनाव जीते.

दिनेश खटीक राजनीतिक सफर

1994 : फलावदा, मेरठ में संघ के खंड कार्यवाह
2006 : विहिप व बजरंग दल में काम किया
2007 : मेरठ भाजपा के जिला मंत्री बने
2010: मेरठ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष
2013: मेरठ भाजपा के जिला महामंत्री
2017: हस्तिनापुर से विधायक बने, फिर बाढ़ और जलशक्ति राज्यमंत्री बने
2022: हस्तिनापुर से दोबारा विधायक बने ओर जलशक्ति राज्यमंत्री बने

 

About News Room lko

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...